
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) की सुरक्षा बढ़ा दी (increased security) है. विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z कैटेगरी (Z category by increasing security) की कर दी गई है. पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. गृह मंत्रालय (home Ministry) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के बाद विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब सीआरपीएफ के कमांडो उनकी सुरक्षा में मुस्तैद होंगे. बता दें कि Z कैटेगरी की सुरक्षा में 36 सीआरपीएफ कमांडो तैनात होंगे.
केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पांच कैटेगरी बना रखी है. इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है. खतरे के हिसाब से व्यक्ति को सुरक्षा दी जाती है. कैटेगरी बढ़ने के साथ-साथ खर्चा भी बढ़ता जाता है. किस कैटेगरी की सुरक्षा पर कितना खर्चा होता है, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि, अनुमान है कि Z+ कैटेगरी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपये का खर्चा आता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved