img-fluid

सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

February 14, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री रहे सत्येंद्र कुमार जैन को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र कुमार जैन की गिरफ्तारी की मांग की है. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को आम आदमी पार्टी नेता के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS), 2023 की धारा 218 के तहत अदालत में मामला चलाने के लिए अभियोजन की मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.


सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ एक मामला चलाने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच और पर्याप्त सबूत के आधार पर मंजूरी के लिए अनुरोध किया गया था. जैन पर प्रवर्तन निदेशालय ने कथित हवाला सौदों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामला दर्ज किया था और 30 मई 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, AAP नेता जमानत पर बाहर हैं. फिलहाल जैन पर प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपपत्र दाखिल किया है.

Share:

  • वैलेंटाइन्स डे पर सन नियो के कलाकार आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने खोले अपने दिल के राज!

    Fri Feb 14 , 2025
    वैलेंटाइन्स डे प्यार, साथ और दिल से जुड़े रिश्तों का जश्न मनाने का दिन है। सन नियो के शो ‘छठी मैया की बिटिया’ और ‘इश्क़ जबरिया’ के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने प्रेम के प्रति अपने विचार साझा किए। आशीष ने अपनी दोस्ती से शादी तक के सफर की कहानी बताई, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved