img-fluid

विमानों को बम धमकी मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, एक झूठी धमकी यानी तीन करोड़ तक का नुकसान

October 20, 2024

नई दिल्ली। देशभर में 24 घंटे के भीतर भारतीय विमानन कंपनियों (Indian aviation companies) की 30 से अधिक उड़ानों (flights) को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी (threats)  मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इनमें विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

लगातार बढ़ रहे धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार इस मामले में शक्त होती हुई दिख रही है। हालांकि इन झूठी धमकियों से एयरलाइंस को भी करोड़ो के नुकसान का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लगातार मिल रहे धमकियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने हवाईअड्डों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ ही इन झूठी धमकियों की रिपोर्ट मांगी है।


विमानों को झेलना पड़ता है नुकसान
जानकारी के अनुसार बम की एक झूठी धमकी पर एयरलाइंस को तीन करोड़ रुपये तक का नुकसान होता है। सोमवार को मुंबई से एअर इंडिया का बोइंग777 न्यूयॉर्क के लिए उड़ा। धमकी के बाद उसे दो घंटे में ही दिल्ली में उतरना पड़ा। उसे 100 टन ईंधन हवा में गिराना पड़ा, क्योंकि लैंडिंग के लिए वजन 250 टन करना था। एक लाख रुपये टन के हिसाब से उसे एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 200 यात्रियों व चालक दल को होटल में ठहराने, अगली फ्लाइट छूटने पर मुआवजा व वापसी के लिए खाली विमान न्यूयॉर्क भेजने में दो करोड़ और खर्च हुए।

इसके साथ ही वहीं, 15 अक्तूबर को नई दिल्ली से शिकागो के लिए उड़े बोइंग 777 को कनाडा में उतारना पड़ा। यहां से यात्रियों को दूसरी उड़ान से शिकागो भेजने और दो दिन तक जांच के लिए रुकने पर एयरलाइन को 15 से 20 करोड़ रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि बीते एक हफ्ते में 70 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जांच में सभी फर्जी निकलीं। जिसको लेकर विस्तारा के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी मिली। इनमें सिंगापुर से मुंबई, मुंबई से फ्रैंकफर्ट, मुंबई से सिंगापुर , दिल्ली से बैंकॉक और मुंबई से कोलंबो जा रही उड़ानें शामिल थीं।

लखनऊ में रनवे से वापस बुलाया
लखनऊ अजमेर जाने वाले स्टार एयर के विमान में बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर तैयार उड़ान संख्या एस5-223 को वापस टैक्सी वे पर लाया गया। गहन जांच के बाद दो घंटे की देरी से विमान को शाम 4:10 बजे रवाना किया जा सका।

Share:

  • जनता की अदालत का मतलब यह नहीं कि SC संसद में विपक्ष की भूमिका निभाएं: CJI चंद्रचूड़

    Sun Oct 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India)डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud)ने शनिवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका (Role of the Supreme Court)“जनता की अदालत” के रूप में बनाए रखा जाना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि सर्वोच्च न्यायालय को संसद में विपक्ष की भूमिका निभानी होगी। दक्षिण गोवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved