img-fluid

‘होमबाउंड’, मेकर्स पर किताब से फिल्म की कहानी चुराने का आरोप, धर्मा प्रोडक्शंस को भेजा था नोटिस

December 24, 2025

मुंबई। धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) के बैनर तले बनी ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर (Vishal Jethwa and Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ ने 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में शामिल 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस खुशी के बीच फिल्म विवादों में भी घिर गई है, जहां मेकर्स पर इसकी कहानी चोरी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर पूजा चंगोईवाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.



उनका आरोप है कि इसी साल 2025 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) ने उनकी किताब के कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. पूजा चंगोईवाला का कहना है कि फिल्म उनकी 2021 में पब्लिशड नॉवेल ‘होमबाउंड’ से मिलती-जुलती है और अब वे इस मामले को बॉम्बे हाईकोर्ट तक ले जाने की तैयारी कर रही हैं. पूजा चंगोईवाला ने हिंदुस्तान टाइम्स को ईमेल के जरिए पुष्टि की कि कोर्ट में मामला दर्ज करने से पहले उनके वकील ने प्रोडक्शन हाउस को लीगल नोटिस भेजा था. ये फिल्म 26 सितंबर को रिलीज हुई थी, जबकि मई में इसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

मेकर्स ने आरोपों से किया इनकार
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि इसकी कहानी साल 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे जर्नलिस्ट बशारत पीर के आर्टिकल ‘A Friendship, a Pandemic and a Death Beside the Highway’ से इंस्पायर है. कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोविड महामारी के दौरान पुलिस परीक्षा की तैयारी करते हैं. हालांकि, पूजा चंगोईवाला ने फिल्म निर्माताओं के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है. उनका कहना है कि फिल्म और उनकी किताब के बीच समानताएं सिर्फ पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, ‘मेरी बुक और फिल्म दोनों का विषय 2020 का कोविड माइग्रेंट एक्सोडस है’.
15 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शंस को भेजा था नोटिस

उनका आरोप है कि फिल्म देखने के बाद उन्हें लगा कि निर्माताओं ने न सिर्फ उनकी किताब का टाइटल इस्तेमाल किया, बल्कि फिल्म के दूसरे हिस्से में उनकी किताब के कई अहम हिस्सों को भी हूबहू दिखाया गया है. राटर का कहना है कि फिल्म के कई सीन, डायलॉग, कहानी का स्ट्रक्चर, घटनाओं का क्रम और क्रिएटिव एक्सप्रेशन उनकी किताब से मेल खाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब बिना उनकी परमिशन के किया गया. पूजा चंगोईवाला के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद 15 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शंस को लीगल नोटिस भेजा गया था.

Share:

  • एमआर-11 मार्ग पर पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात डायवर्सन लागू

    Wed Dec 24 , 2025
    इंदौर। एमआर-11 (MR-11) मुख्य मार्ग (Main road) पर 22 दिसंबर 2025 की सुबह एक पुलिया (Culvert) के क्षतिग्रस्त (Damaged) हो जाने के कारण उक्त पुलिया से होकर होने वाला संपूर्ण यातायात (Total Traffic) तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यातायात विभाग द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों को एमआर-10 मार्ग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved