img-fluid

लैंडस्लाइड में घर-परिवार खोए, अब पुनर्वास में हो रही देरी; धरने पर बैठे वायनाड त्रासदी के पीड़ित

February 23, 2025

वायनाड: वायनाड लैंडस्लाइड त्रासदी को 6 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन सरकार अब तक इस हादसे के पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान नहीं कर सकी है. प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों के लोग धरने पर बैठ गए हैं.

रविवार (23 फरवरी) सुबह पहाड़ी जिले चूरलमाला में तनाव नजर आया. यहां जुलाई 2024 के वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ित परिवार पुनर्वास प्रदान करने में हो रही देरी के खिलाफ विरोध रैली निकालने वाले थे लेकिन पुलिस ने इस मार्च को रोक दिया. चूरलमाला में बेली ब्रिज के पास पुलिस टीम ने यह मार्च रोका. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई.


जन शब्दम एक्शन कमेटी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी तेजी से पुनर्वास प्रदान करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही 2200 स्क्वैयर फीट से ज्यादा जमीन दिए जाने की मांग भी की जा रही है. चुरुलमाला से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें प्रदर्शनकारी धरना देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच, पीपुल्स एक्शन कमेटी ने सोमवार को वायनाड जिला कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल की घोषणा भी की है.

Share:

  • महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक को लेकर विशेष इंतजाम

    Sun Feb 23 , 2025
    प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विशेष रूप से वीकेंड और आगामी महाशिवरात्रि स्नान (26 फरवरी) को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved