
नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता होंडा (Honda) ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोलॉग (Prologue) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक कार फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. कंपनी ने अमेरिकी बाजार में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं डिलीवरी के 2024 की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है. होंडा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं.
कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन वैरिएंट में ऑफर करेगी, जिसमें ईएक्स, टूरिंग और एलीट शामिल हैं. इसे बेस ट्रिम ईएक्स और मिड ट्रिम टूरिंग के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम विकल्प के तौर पर दिया गया है, जबकि टॉप ट्रिम एलीट में स्टैंडर्ड तौर पर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.
नए डिजाइन लैंग्वेज पर है आधारित
होंडा की प्रोलॉग एसयूवी को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है. इसमें कंपनी ने बेहद कम कट और क्रीज का इस्तेमाल किया है. इससे एसयूवी को क्लीन और प्रीमियम लुक मिलती है. इस कार की चौड़ाई इसकी ऊंचाई से अधिक है. इस वजह से इसकी हैंडलिंग और ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन है.
कार की स्टेबिलिटी और कंट्रोलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 21-इंच के एयरो अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. इस एसयूवी की लंबाई 4,877 एमएम और व्हीलबेस 3,094 एमएम का दिया गया है. इसमें 714 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे बढ़ाकर 1,634 लीटर तक किया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और एलईडी टेललाइट मिलते हैं.
इंटीरियर है शानदार
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर बेहद खास है. केबिन में कार के डैशबोर्ड पर 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ 11-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटिड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट, पैनारोमिक सनरूफ और सेफ्टी के लिए होंडा सेंसिंग ADAS सूट दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved