
डेस्क: Honda कार्स इंडिया ने एलीवेट एसयूवी (Elevate SUV) पर नया Elite Pack पेश किया है, जो चुनिंदा वेरिएंट (Variants) में नए फीचर्स (New Features) लेकर आया है. ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ अभियान के तहत, नए होंडा एलीवेट एलीट पैक में बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 360-डिग्री कैमरा और 7- कलर की एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है. Honda Elevate range की कीमत ₹ 11.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Honda अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों Amaze और Elevate के लिए 360-डिग्री कैमरा की सुविधा भी दे रही है. ये कैमरा एक्सेसरी के तौर पर मिलेगा यानी ये गाड़ी में पहले से फिट नहीं होगा, बल्कि बाद में डीलरशिप पर लगवाया जा सकेगा. इस सुविधा के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि ये गाड़ी की स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल नहीं है.
ये थर्ड-पार्टी कंपनी का 360-डिग्री कैमरा सिस्टम होगा, जो आपको चारों तरफ की लुक को दिखाएगा, जिससे पार्किंग और ड्राइविंग में आसानी होगी. इस कैमरा सिस्टम पर कंपनी की ओर से दो साल की वारंटी दी जाएगी, जो खरीद की तारीख से शुरू होगी. ये वारंटी कैमरा सप्लाई करने वाली कंपनी द्वारा दी जाएगी.
360-डिग्री कैमरा उन कुछ खास फीचर्स में से एक है जिनकी मांग ग्राहक होंडा एलिवेट में कर रहे थे. वाहन निर्माता कंपनी इसके हाई वेरिएंट में लेन वॉच कैमरा भी देता है. ये नया फीचर नए खरीदारों के लिए इस मॉडल को और भी आकर्षक बना देगा. इसपर कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल
इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग एवं सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, “त्यौहार खुशी और उत्सव का समय होता है और ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ की शुरुआत के साथ हम इस सीजन को अपने ग्राहकों के लिए और भी खास बनाना चाहते हैं. इस साल होंडा कारों पर ऑफर और फीचर्स के साथ, हम Amaze और Elevate के लिए अपने एक्सेसरी लाइन-अप में नए टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं, जो हर ड्राइव में ज्यादा, आराम जोड़ेंगे. इसलिए आपको इन फीचर्स का आनंद उठाना है तो आप अपने आस-पास के डीलरशिप पर जाकर लगवा सकते हैं.
होंडा अपनी Amaze, City, और Elevate कारों पर “द ग्रेट होंडा फेस्ट” के तहत कई आकर्षक ऑफर और लाभ दे रही है. वाहन निर्माता कंपनी ने त्योहारों के दौरान इन प्लान का डिटेल्स अभी तक नहीं बताया है. ये विशेष ऑफर और लाभ देश भर में होंडा के सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. डील के लिए अपने स्थानीय होंडा शोरूम से संपर्क करना न भूलें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved