img-fluid

Honda भी देगी जनवरी में झटका, बढ़ने जा रहे हैं कारों के दाम; जानें कितनी होगी महंगी

December 16, 2022

नई दिल्ली: होंडा कार्स भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने जनवरी से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. होंडा ने इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी से कंपनी की कारें 30 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी. इसके पीछे होंडा ने 3 बड़े कारण भी बताए हैं. हालांकि कारण वही हैं जो अन्य कंपनियों ने गिनाए लेकिन होंडा ने इस बार BS6 स्टेज 2 एमिशन नॉर्मस को भी कीमत बढ़ाए जाने के कारणों में शामिल किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ और एमजी मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम जनवरी से बढ़ाए जाने का ऐलान किया था. इन सभी कंपनी की गाड़ियों की कीमत जनवरी से बढ़ी हुई जारी की जाएगी.

क्या बताए कारण

  • होंडा ने पहला कारण सप्लाई चेन की दिक्कतों को लेकर ही बताया है.
  • इसके साथ ही होंडा ने कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के चलते लागत में आने वाले फर्क को भी कारण बताया है.
  • इसके साथ ही होंडा ने सबसे बड़ा कारण बताया है कि BS6 स्टेज 2 के सख्त मानदंडों का पालन करने में.
  • उत्पादन की कीमत में इजाफा हुआ है जिसके चलते भी ये कीमत बढ़ाई जा रही है.

क्‍या कहा होंडा ने
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और एमिशन नॉर्म्स की जरूरतों को देखते हुए 23 जनवरी से कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. ये कीमतें 30 हजार रुपये तक बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स के लिए कारों में रियल टाइम एमिशन लेवल की निगरानी के लिए सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस की जरूरत होगी जिसके चलते वाहन कीमत में इजाफा होगा. इसके लिए कार में कैटेलिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे उपकरण लगाए जाएंगे.

किस पर कितने बढ़ेंगे दाम
हालांकि होंडा ने अभी ये नहीं बताया है कि किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ाए जाएंगे. लेकिन माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा कीमत कंपनी की फ्लैगशिप कार होंडा सिटी और अमेज पर बढ़ने की संभावना है.

Share:

  • Realme 10s बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

    Fri Dec 16 , 2022
    नई दिल्ली: Realme 10s रियलमी 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इसे शुक्रवार को चीन में लॉन्च किया गया. इस नए स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले और 50MP कैमरा दिया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved