
नई दिल्ली। स्टार रैपर (star rapper) हनी सिंह (Honey Singh) की जिंदगी में इन दिनों तूफान आया हुआ है. एक ताजा अपडेट के मुताबिक अब दिल्ली की एक अदालत ने हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने हनी सिंह (Honey Singh) के परिवार को निर्देश दिया है कि वह किसी तरह की गलत बयानबाजी नहीं करें.
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह (Metropolitan Magistrate Tania Singh) ने एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दंपत्ति की काउंसलिंग की, जिसके बाद उन्होंने हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) को कोर्ट ने 2 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी में ससुराल से अपना सामान इकट्ठा करने की अनुमति दी है. जज ने हनी सिंह और शालिनी को निर्देश दिया कि वो ‘उस दिन कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी नहीं करें.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved