
हांगकांग। हांगकांग(Hong Kong) में लोकतंत्र समर्थित(Pro-democracy) गायक एंथनी वोंग (singer Anthony Wong) को भ्रष्टाचार रोधी संस्था (anti corruption organization) ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर तीन साल पहले एक राजनीतिक रैली में गाने गाकर कानून तोड़ने का आरोप(accused of breaking the law by singing songs) है। चीन समर्थित सरकार(China backed government) ने कहा कि एंथनी वोंग (Anthony Wong) को चीनी क्षेत्र में लोकतंत्र की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ सरकारी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है।
हांगकांग में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वतंत्र आयोग ने कहा कि 2018 की रैली में वोंग ने दो गाने गाए थे और रैली में उपस्थित लोगों से विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवार अउ नोक हिन को वोट देने की अपील की थी। संस्था ने अउ को भी आरोपित किया है। अउ पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर रैली का प्रचार प्रसार किया और बताया कि वोंग प्रस्तुति देंगे। अउ चुनाव चीत गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved