img-fluid

कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करे…मायावती के भतीजे आकाश आनंद की केंद्र सरकार से मांग

February 04, 2024

नई दिल्‍ली । बसपा ने केंद्र सरकार से कांशीराम (Kanshi Ram)को देश के लोगों को सामाजिक और आर्थिक (social and economic)रूप से सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित (awarded with Bharat Ratna)करने की मांग (Demand)की है. बसपा की ओर से यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद की गई.

बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारत सरकार को देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समुदायों को राजनीतिक ताकत देने वाले सामाजिक परिवर्तन के महान नेता कांशीराम साहेब जी को जल्द से जल्द भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप में सशक्त बनाने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय है’.


पिछले महीने राष्ट्रपति भवन द्वारा प्रमुख समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कांशीराम को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग उठाई थी. समाज सुधारक भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कांशीराम का 2006 में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे.

पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी. वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. वह देश के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रहे. एक सांसद के रूप में उनके विचार हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं’

Share:

  • राम मंदिर को लेकर BBC के रवैये पर भड़के ब्रिटिश सांसद, चैनल की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

    Sun Feb 4 , 2024
    लंदन (London) । एक ब्रिटिश सांसद (British MP) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा पर बीबीसी (BBC) की कवरेज की कड़ी आलोचना की है. कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने गुरुवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा, “पिछले हफ्ते भारत के उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved