
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल एक कास्मेटिक्स के गोदाम पर छापा मारा और वहां से दस लाख की इलेक्ट्रिकल सिगरेट और हुक्के के फ्लेवर जब्त किए। यह भोपाल से इंदौर आता था। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को सूचना मिली थी कि महारानी रोड क्षेत्र में एक गोदाम से इलेक्ट्रिकल सिगरेट और प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर का कारोबार चल रहा है। इस पर उन्होंने टीम भेजकर छापा मारा। टीम ने वहां से 560 चारकोल और 340 हुक्का फ्लेवर के कार्टन जब्त किए। बताते हैं कि इसकी कीमत दस लाख रुपए है।
इस संबंध में पुलिस ने गोदाम मालिक उमेश पिता हरिश्चंद्र को आरोपी बनाया है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि यह प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर आरोपी भोपाल के पंकज नामक व्यक्ति से मंगवाता था। इसके पहले भी कई बार स्टाक मंगवा चुका है। पुलिस ने भोपाल के पंकज को भी केस में आरोपी बनाया है। उनका कहना है कि एक टीम उसकी तलाश में भोपाल भेजी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved