
पालक्काड़। केरल (Kerala) के पालक्काड़ (Palakkad) से सीपीएम सांसद (CPM MP) के राधाकृष्णन (K Radhakrishnan) के जीजा की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें मारपीट करते देखा जा सकता है। हालांकि, उनके खिलाफ अब तक कोई मामला नहीं दर्ज हुआ है। ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने केरल सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार है। इस गठबंधन में सीपीआई, सीपीएम और केरल कांग्रेस (एम) शामिल हैं।
सीपीएम सांसद के. राधाकृष्णन के रिश्तेदारों ने 11 जुलाई को पालक्काड़ के चेलक्करा तालुक अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और अटेंडर पर हमला किया। यह हमला तब हुआ जब सुरक्षाकर्मियों ने एक ऑटो चालक को आईसीयू परिसर से ऑटो हटाने के लिए कहा। सांसद की बहन के पति ने आपस में हुई बहस के बाद सुरक्षाकर्मियों और महिला अटेंडर पर हमला किया। अस्पताल अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन बाद में किसी दबाव में अस्पताल प्रशासन ने शिकायत वापस ले ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई मामला नहीं दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved