img-fluid

उज्जैन, नीमच और झाबुआ की गाडिय़ों से निकलवाए हूटर

June 26, 2025

इंदौर। ब्लैक फिल्म (Black Film), हूटर (Hooters ) और रांग साइड को लेकर पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) की नाराजगी के बाद अब इंदौर (Indore) पुलिस बाहरी गाडिय़ों की भी सख्ती से जांच कर रही है। तेजाजी नगर की टीम ने कल तीन जिलों की गाडिय़ों के हूटर निकाले। एसीपी जोन हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि तेजाजी नगर की टीम ने देखा कि गाडिय़ां बीच यातायात में हूटर बजा रही थीं। जब रोककर जांच की तो तीनों गाडिय़ों में हूटर लगे निकले। ये तीनों नीमच (Neemuch), उज्जैन (Ujjain) और झाबुआ (Jhabua) आरटीओ से रजिस्टर्ड हैं।


एक चार पहिया पर राष्ट्रीय श्री रूद्रवीर सेना के जिला अध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी थी। तीनों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना लगाया गया। इंदौर में हूटर की कार्रवाई के बाद अब कुछ हद तक कमी आई है, लेकिन अब भी कई गाडिय़ों पर हूटर लगे हैं। इसके अलावा अब तक ये देखने में आया है कि सबसे ज्यादा हूटर उन गाडिय़ों पर लगे मिल रहे हैं, जिनकी गाडिय़ों पर कोई पद नेम प्लेट लगी है।

Share:

  • BCCI और ECB ने सऊदी टी20 लीग को दिया झटका, परियोजना का समर्थन नहीं करने फैसला किया

    Thu Jun 26 , 2025
    लंदन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सऊदी टी20 लीग (Saudi T20 League) को झटका दिया है और इस परियोजना का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। सऊदी टी20 लीग को रोकने के लिए इन दोनों देशों के बोर्ड ने हाथ मिलाया है। इसका मतलब यह है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved