img-fluid

टीके साथ कोरोना की दवा आने की भी उम्मीद, स्‍वदेशी कंपनी जाइडस कैडिला को मिली अनुमति

December 05, 2020


नई दिल्ली । कोरोना से बचाव के लिए टीके (vaccine) के साथ जल्द ही दवा (Corona medicine) भी मिल सकती है। देश में पहली बार संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को अंतिम परीक्षण की मंजूरी दी गई है। जाइडस कैडिला  (Zydus Cadila) कंपनी बायोलॉजिकल थेरेपी के जरिये मरीजों का उपचार कर रही है। दूसरे चरण के परीक्षण में जिन 40 मरीजों को दवा दी गई थी उनकी स्थिति गंभीर होने से बच गई। साथ ही ऑक्सीजन की कमी में भी सुधार देखने को मिला।

कंपनी के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद देश के 25 अस्पतालों में भर्ती 250 मरीजों पर परीक्षण होगा। दूसरे चरण में जिन मरीजों को एक खुराक दी गई उनमें 95 फीसदी संक्रमण मुक्त हुए।

बायोलॉजिकल थेरेपी को 2001 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आवश्यक दवाओं की सूची में जोड़ा था। हेपेटाइटिस सी में इस्तेमाल होने वाली इस दवा को भारतीय बाजार में 2011 में अनुमति मिली थी। जाइडस कैडिला कोरोना का टीका भी विकसित कर रहा है जो परीक्षण के दूसरे चरण में हैं। यह भारत का दूसरा स्वदेशी टीका है।

Share:

  • 43 साल बाद आकाश में अद्भुत नजारा, सूर्य की ओर तेजी से छलांग लगाएगा धूमकेतु

    Sat Dec 5 , 2020
    न्यूयार्क । रहस्यों से सराबोर अंतरिक्ष में खगोलविदों को एक अभूतपूर्व घटना होती दिखाई दे रही है। इसमें उन्हें बृहस्पति की परछाई में एक रहस्यमयी बर्फीला गोला धूमकेतु में रूपांतरित होने नजर आया है, जो 43 साल के बाद सूर्य की ओर छलांग लगा देगा। इसे एलडी2 नाम दिया गया है, जिन्हें मूलत सेंटोर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved