img-fluid

भीषण सडक़ हादसा, कार चालक ने ओवरटेक कर बाइक सवार को मारी टक्कर

May 01, 2024

इंदौर। कल रात इंदौर-देपालपुर (Indore-Depalpur) रोड पर भीषण सड़क़ हादसा हुआ। एक कार (car) वाले ने ओवरटेक (overtook) करने के चक्कर में बाइक सवार (bike rider) दंपति और उनके मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चला रहे शख्स और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठे दंपति की बेटी उछलकर पास में जा रही भूसे की ट्राली में गिर गई, जिससे वह बच गई।


मिली जानकारी के अनुसार देपालपुर से अपने गांव मूरखेड़ा जा रहे बाइक सवार राजेश, पत्नी पूजा, बेटे हर्षित और मासूम बेटी हादसे का शिकार हुए। इंदौर पासिंग कार ने भूसे से भरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में इनको टक्कर मारी। घटना में गंभीर चोटें आने से राजेश और हर्षित की मौत हो गई। पूजा भी गंभीर घायल हुई, जबकि उनकी मासूम बेटी उछलकर भूसे की ट्राली में जा गिरी। काफी देर तक उसका पता नहीं चला, लेकिन बाद में जैसे ही ट्राली वाले ने ट्राली रोकी तो मासूम उसमें रोती दिखी। वह उसे वापस घटनास्थल लेकर पहुंचा। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की करने की बात कही। बताया जा रहा है कि पूजा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जारी है। उधर राजेश और उसके बेटे का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पता लगाया जा रहा है कि कार चालक नशे में तो नहीं था।

Share:

  • कथित डॉक्टर कर रहा था चरस तस्करी पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला

    Wed May 1 , 2024
    इंदौर। मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी (smuggling) करने वाले एक तस्कर (Smugglers) के घर कल रात नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) के अधिकारियों ने छापा मारा, लेकिन पुलिस (Police) के पहुंचने के पहले ही वह भाग निकला। वह किराए के मकान में खुद को डॉक्टर (doctor) बताकर रह रहा था। मिली जानकारी के अनुसार कल रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved