
नई दिल्ली । राजधानी पटना(The capital is Patna) के बाढ़ इलाके(Flooded areas) में दर्दनाक हादसा (Tragic accident)सामने आया है। जब सोमवार को जमुनीचक में फोरलेन(Four lane in Jamunichak) के एप्रोच टू लेन रोड(Approach two lane road) पर शौच कर रहे पांच लोगों को थार गाड़ी ने कुचला। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबों को न सरकारी घर मिला है, न शौचालय ऐसे में ये लोग शौच करने कहां जाएंगे। वहीं सूचना पर पहुंची ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है। इस घटना से परिवार में हाहाकार मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि 2 महिलाएं 3 बच्चियों के साथ शौच के लिए घर से निकली थीं। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उन्हें खोजने निकले। गांव के एक युवक को सड़क पर एक बच्ची का शव मिला। पास ही दूसरी बच्ची का शव पड़ा था। मृतकों के शव सड़क पर बिखरे हुए थे। घटना को लेकर लोगों ने NH-30A को जाम कर दिया है। लगभग आधे घंटे से कुछ लोगों ने मिलकर बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन सड़क को भी जाम कर दिया है। फोरलेन पर लगभग 3 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved