
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली. थाना जहानाबाद क्षेत्र के विशेन गांव के पास अमरिया रोड पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और यात्री टैंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि टैंपो खाई में जा गिरा और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक और यात्री को मृत घोषित कर दिया. घायलों में दो बच्चे, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रहे टैंपो को टक्कर मार दी.
हादसे में टैंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, फॉर्च्यूनर के एयरबैग खुलने से कार सवार लोग सुरक्षित बच गए. टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों के इलाज की व्यवस्था की. फिलहाल आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved