
झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua District) के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत (Died) हो गई। बुधवार रात लगभग 2 बजे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास मोड़ पर ट्राले (Trolley) और कार (Car) में टक्कर हो गई।
मृतकों में आठ लोग थांदला के समीप शिवगढ़ महुदा के निवासी बताए जा रहे हैं, वहीं एक और मृतक शिवगढ़ के पास के गांव का बताया जा रहा है। राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक, मारुती ईको वैन पर पलट गया. ईको में सवार 11 लोगो में से 9 लोगों की मौत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जिस किसी ने भी यह मंजर देखा उसकी रूह कांप उठी। जानकारी के मुताबिक घटना जिले के थाना थांदला की चौकी नोगावा से कुछ ही दूरी पर सजेली फाटक के पास को हुई है। बताया जा रहा है कि कर में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया। मरने वाले सभी लोग थांदला के पास चेनपुरी के पास के गांव के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved