
नाइजारिया। नाइजारिया (Nigeria) में दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हुआ है। यहां गैसोलीन (Gasoline) से भरे एक टैंकर (Tanker) में विस्फोट (Explosion) होने के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रवक्ता वसीउ आबिदीन ने एक बयान में कहा कि नाइजर राज्य के बिदा क्षेत्र में ट्रक के पलट जाने के बाद विस्फोट हुआ। स्थानीय निवासी फैलते ईंधन को इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होने कहा कि विस्फोट में 17 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved