img-fluid

Tamil Nadu में भीषण हादसा, खाई में गिरी 55 यात्रियों से भरी बस, 8 की मौत, दर्जनों घायल

October 01, 2023

नीलगिरि (तमिलनाडु) (Nilgiri -Tamil Nadu)। तमिलनाडु (Tamil Nadu Bus Acccident) में उस वक्त चारों ओर चीख-पुकार मच गई, जब एक टूरिस्ट बस अचानक खाई (Tourist bus fell ditch) में गिर गई और देखते ही देखते आठ लोग काल की गाल में समा (Eight people perished) गए. दरअसल, तमिलनाडु (Tamil Nadu Road Acccident) के पहाड़ी जिले नीलगिरि में शनिवार को एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 8 पर्यटकों की मौत (8 tourists died) हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है।


जानकारी के मुताबिक, पीड़ित तेनकासी जिले के कदयम के रहने वाले थे और जब यह घटना हुई तब वे घर लौट रहे थे. वाहन के चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई और स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं के सदस्य पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े और घायलों को बचाया. अधिकांश घायल व्यक्तियों को चिकित्सा उपचार के लिए नजदीकी कोयंबटूर भेजा गया है।

कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने कहा कि इस हादसे में अब तक करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. आगे की जांच चल रही है. कुन्नूर के पास मारापलम के पास यह घटना हुई. पर्यटक बस के खाई में गिरने से 35 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 8 लोगों की जान चली गई. ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही बस में 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे।

सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि अब भी 25 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच की मानें तो चालक का अचानक बस से कंट्रोल खत्म हो गया और बस करीब 100 फीट गहरे खाई में गिर गई. फिलहाल, घायलों और मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आई है।

Share:

  • पाकिस्‍तान में हाफिज सईद के बेटे को ले गए नकाबपोश, लश्कर ए तैयबा में बढ़ने लगी बेचैनी

    Sun Oct 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्‍तान (Pakistan) में इस तरह की खबरें काफी चर्चा में हैं कि आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा (Terrorist organization Lashkar-e-Taiba) के प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे कमालुद्दीन (Kamaluddin) की तबियत शायद ठीक नहीं है. दावा किया जा रहा है कि कुछ नकाबपोश लोग उसे एक एसयूवी गाड़ी में कहीं लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved