
इंदौर। रात को दो जगह सडक़ हादसे (Road accident) हुए, जिनमें दो कार (Car) में सवार लोग घायल हो गए। एक कार में हादसे के बाद आग (Fire) लग गई, जबकि दूसरी कार में सवार कंट्रक्शन कारोबारी (Construction businessman) का परिवार घायल (Injured) हुआ है।
27 साल के प्रवचन निवासी शीतल नगर, रोहिता पिता कैलाश शर्मा निवासी गुलमोहर ग्रीन और उत्सव पिता गिरधारीलाल निवासी छोटी भमोरी (Chhoti Bhamori) को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। सभी युवक निजी कंपनी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी कार में सवार होकर रेडिसन से सत्यसांई चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एक खंभे में जा घुसी। लोगों की भीड़ ने चारों युवकों को कार से बाहर निकाला ही था कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। चारों युवक निजी कंपनी में काम करते हैं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कारोबारी का परिवार भी हादसे का शिकार
उधर तेजाजी नगर निवासी कंट्रक्शन कारोबारी का परिवार उज्जैनी के पास एक रिश्तेदरार के यहां शादी में शामिल होने के लिए गया था। लौटते समय आगे चल रही एक कार वाले ने एकाएक ब्रेक लगाया तो इनकी कार उस कार में जा घुसी। कार में बैठे कारोबारी के परिवार के दिनेश, अर्पण वर्षा और पूजा घटना में घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved