
नैरोबी (Nairobi)। पश्चिमी केन्या (Western Kenya) के लोंडियानी में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident in Londiani, ) सामने आया है। शुक्रवार शाम को हुए हादसे में 48 लोगों की मौत (48 people died) हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बारे में जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये घटना तब हुई जब शिपिंग कंटेनर (shipping container) ले जा रही एक लॉरी सड़क से उतर गई और कई वाहनों से जा टकराई। हादसे के बाद इसके कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में क्षतिग्रस्त मिनीबसों और ट्रकों के साथ-साथ कारों और मोटरसाइकिलों के टूटे हुए टुकड़े दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 48 है। वहीं, हादसे के समय वहां मौजूद एक ड्राइवर पीटर ओटीनो ने बताया कि मैंने एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर को देखा। मैंने गाड़ी घुमाई और उसके टक्कर मारने से बच गया। उसने बताया कि मैंने अपनी आँखों से लगभग 20 शव देखे। इस दौरान कई अन्य शव भी वाहनों के नीचे थे।
केन्या रेड क्रॉस ने भी इसके बारे में जानकारी दी। रेड क्रास ने बताया कि लॉरी ने छह से अधिक वाहनों को टक्कर मारी। साथ ही कई पैदल चल रहे यात्रियों को भी कुचल दिया। बता दें कि मरने वालों में कई युवा और व्यवसायी भी शामिल हैं। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो (Kenyan President William Ruto) ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि देश उन परिवारों के लिए शोक मनाता है जिन्होंने लोंडियानी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को हुआ हादसा केन्या के इतिहास के सबसे भयावह सड़क हादसों में शुमार है। इससे पहले बीते साल मध्य केन्या में एक बस पुल से उतरकर नदी घाटी में गिर गई थी। उस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved