img-fluid

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

September 25, 2025

सुंदरगढ़। ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ जिले (Sundargarh District) में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल (Injured) हो गए। यह हादसा NH-520 हाईवे पर कोइड़ा ब्लॉक के तहत के बलांग थाना क्षेत्र में हुआ। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे, एक प्राइवेट बस (Private Bus) राउरकेला से कोइड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान, बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री उसमें फंस गए।


जानकारी के अनुसार, बस गलत दिशा से आ रही थी, जिस कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू टीमों ने कट्टर मशीनों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को बणेई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें राउरकेला के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है । कम से कम 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिर और हड्डियों में चोट आई है।

राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नीतेश वाधवानी ने बताया, “प्राथमिक जांच के अनुसार घटना के समय बस गलत दिशा से आ रही थी, जिससे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 से ज्यादा लोग घायल हैं। ड्राइवर को पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मौके पर कई थानों के IICs, SDPO और पुलिस स्टाफ पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।”

यह एक छोटी प्राइवेट बस थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग अंदर फंस गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिला। उनका मानना है कि गलत दिशा में चलने वाली बसें और ओवरलोडिंग अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।

Share:

  • भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 तेजस Mk1A फाइटर जेट, HAL के साथ हुआ 62,370 करोड़ का करार

    Thu Sep 25 , 2025
    नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian Goverment) के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने गुरुवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ एक ऐतिहासिक करार किया है। इस करार के अंतर्गत भारतीय वायुसेना (Air Force) के लिए 97 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Light Combat Aircraft) तेजस Mk1A विमानों की खरीद की जाएगी। इस समझौते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved