
सुंदरगढ़। ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ जिले (Sundargarh District) में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल (Injured) हो गए। यह हादसा NH-520 हाईवे पर कोइड़ा ब्लॉक के तहत के बलांग थाना क्षेत्र में हुआ। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे, एक प्राइवेट बस (Private Bus) राउरकेला से कोइड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान, बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री उसमें फंस गए।
जानकारी के अनुसार, बस गलत दिशा से आ रही थी, जिस कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू टीमों ने कट्टर मशीनों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को बणेई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें राउरकेला के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है । कम से कम 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिर और हड्डियों में चोट आई है।
राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नीतेश वाधवानी ने बताया, “प्राथमिक जांच के अनुसार घटना के समय बस गलत दिशा से आ रही थी, जिससे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 से ज्यादा लोग घायल हैं। ड्राइवर को पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मौके पर कई थानों के IICs, SDPO और पुलिस स्टाफ पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।”
यह एक छोटी प्राइवेट बस थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग अंदर फंस गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों देखने को मिला। उनका मानना है कि गलत दिशा में चलने वाली बसें और ओवरलोडिंग अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved