
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक (High speed truck) ने सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा (Auto rickshaws standing roadside) को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते भारी-भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रीवा जिले के एक बिजी सड़क पर हुआ, जहां ऑटो रिक्शा सवारियां उतारने-चढ़ाने के लिए रुका हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और पलक झपकते ही यह भीषण हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक सातों सवारियों ने दम तोड़ दिया था।
गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे
पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। जानकारी के अनुसार, ऑटो में बैठे लोग गंगा दशहरा के अवसर पर प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved