झाबुआ। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लोगो को मौत के गले सुला रहा है तो वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही मामला झाबुआ के देखने को मिला जहां इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Indore-Ahmedabad National Highway) पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गत साइड से बेकाबू आ रही बारातियों से भरी टवेरा कार और ट्रक में भीषण भिडंत (Fierce fight) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलडोजर की मदद से ट्रक और टवेरा कार को अलग किया गया। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 8 अन्य को घायल हो गए।
घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय लाया गया। झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय से सटे मोहनपुरा ग्राम के बताए जा रहे हैं। सभी घायलों में से 6 ग्रामीणों को समीपस्थ गुजरात राज्य के दाहोद में रैफर किया गया है. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है। घायलों को इलाज चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved