img-fluid

कनाडिय़ा बायपास पर भीषण सडक़ हादसा, युवक-युवतियों की कार ट्रक से भिड़ी, दो की मौत

October 01, 2023

  • ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा… कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला

इंदौर (Indore)। देर रात को कनाडिय़ा के बायपास पर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें ओवरटेक करने के दौरान एक कार ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह दब गई, जिसमें सवार युवक-युवतियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान राजस्थान के एक कपड़ा व्यापारी की बेटी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक की भी मौत हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बायपास पर एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। जो युवक-युवती हादसे का शिकार हुए, उनमें राजस्थान और इंदौर के शामिल हैं।

कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि रात ढाई बजे समृद्धि पिता यश भंडारी, उत्सव पिता गोपाल सोनी, सौरभ, रिचा सोनी, जयंत, खुश एक कार में सवार होकर बायपास पर एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। इनमें कुछ युवक-युवती राजस्थान के झालावाड़ तो कुछ इंदौर के महालक्ष्मी नगर के रहने वाले हंै। एक ट्राले को ओवरटेक करने के चक्कर में इनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह दब गई, जिसमें सभी युवक-युवती फंस गए। एक राहगीर एडवोकेट ने लोगों की मदद से कार में फंसे युवक-युवतियों को निकाला। बाद में मौके पर पुलिस और एंबुलेेंस वाले भी पहुंच गए। समृद्धि और उत्सव की इस हादसे में मौत हो गई।


छुट्टी मनाने झालावाड़ से इंदौर आए थे…
पुलिस के पास यह जानकारी लगी है कि समृद्धि सहित उसके साथी इंदौर में कुछ दिनों के लिए छुट्टी मनाने के लिए आए थे। समृद्धि बीआरडीएस कॉलेज में फस्र्ट ईयर की छात्रा थी। उसने पिता को कॉलेज टूर पर इंदौर जाने की बात कही थी। उसके पिता झालावाड़ में कपड़ा व्यापारी हंै। बताया जा रहा है कि ये सभी स्टूडेंट एक होटल में रुके थे। घटना की जानकारी लगते ही झालावाड़ से युवक-युवतियों के परिजन इंदौर के लिए निकल गए थे। मौके से क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाने ले जाया गया, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Share:

  • फायर ब्रिगेड स्टेशन होता तो 18 करोड़ का नुकसान न होता

    Sun Oct 1 , 2023
    10 साल से फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग कर रहे हैं पालदा के उद्योगपति कलेक्टर और निगमायुक्त ने घटनास्थल पर एसडीएम और निगम अधिकारी को भेजा इंदौर। कल रात पालदा औद्योगिक क्षेत्र में बारदाना फैक्ट्रियों में लगी आग के कारण लगभग 18 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। फैक्ट्री मालिक और उद्योगपतियों के संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved