
रतलाम। बिहार एसटीएफ (Bihar STF) के एक दारोगा (एसआई) और एक जवान की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस की एक स्पेशल टीम (एसटीएफ) (A special team (STF) of Bihar Police) कुख्यात अपराधी पकड़ने के लिए गुजरात के सूरत (Gujarat, Surat) जा रही थी। इस बीच एमपी के रतलाम में नेशनल हाइवे पर उनकी स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिहार पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण पुलिस अवर निरीक्षक मुकुंद मुरारी और जेसी विकास कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से ज़ख्मी जेसी जीवधारी कुमार को बेहतर इलाज हेतु सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया है।
रतलाम एवं इंदौर के वरीय पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी घायलों के समुचित इलाज हेतु व्यवस्था की गई है। वहीं, आवश्यक कार्यवाही एवं समन्वय हेतु एसटीएफ बिहार के 3 पुलिस डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों को इंदौर भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय एसपी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल भी जाना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved