img-fluid

भीषण सडक़ हादसा, डंपर-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

May 10, 2023

इंदौर। देर रात राऊ क्षेत्र (Rau area) में भीषण सडक़ हादसा (road accident) हुआ। यहां डंपर (dumper) और बाइक सवारों (ike riders) की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। राऊ पुलिस (Rau police) ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस डंपर चालक पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।


राऊ पुलिस (Rau police) ने बताया कि यशवर्धन वर्मा निवासी रामबाग, प्रीत पिता सुरेंद्र निवासी अहिल्या पल्टन और भावेश निवासी पीथमपुर (Pithampur) एक बाइक पर सवार होकर कैट रोड (Cat Road) होते हुए इंदौर (Indore) की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में रफ्तार से दौड़ रहे डंपर से तीनों की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की भी कुछ देर बात मौत हो गई। मृतकों में यशवर्धन और प्रीत के नाम शामिल हैं। उधर भावेश का अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। प्रीत के पिता नगर निगम में नौकरी करते हैं, जबकि यशवर्धन के पिता रेलवे विभाग में पदस्थ थे। एक युवक का एमवाय अस्पताल तो दूसरे का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है।

Share:

  • भूमाफियाओं की शिकायतें रोज सुनेगी कमेटी, विकास अपार्टमेंट की फाइल भी खुली

    Wed May 10 , 2023
    कलेक्टर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश इंदौर। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी ने कल से भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतें सुनना शुरू की। अभी रोजाना दोपहर 3 से 6 बजे तक हाईकोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में कमेटी शिकायतों की सुनवाई करेगी। अभी शुरुआत में कालिंदी गोल्ड के पीडि़तों की शिकायतें सुनी जाएगी, जो कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved