
नई दिल्ली । ब्रिटेन(Britain) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक अनुभवी स्काई डाइवर(Sky Diver) की 10 हजार फीट से गिरने के बाद मौत(death after fall) हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना नहीं, बल्कि आत्महत्या है। कहा जा रहा है कि महिला हाल ही में हुए ब्रेकअप से दुखीं थीं, जिसके बाद उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 32 साल की जेड डेमेरेल की आसमान से छलांग लगाने के बाद जमीन पर लैंड होते ही मौत हो गई। उन्होंने शॉटन कॉलेरी के रेफर्ड फार्म में अंतिम सांस ली। पुलिस और उनके दोस्तों का मानना है कि जेड ने जानबूझकर पैराशूट नहीं खोलने का फैसला किया था। घटना के एक रात पहले ही उनका प्रेमी बेन गुडफैलो के साथ ब्रेकअप हुआ था।
खास बात है कि जेड अनुभवी स्काई डाइवर थीं और 400 से ज्यादा बार छलांग लगा चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुडफैलो भी एक स्काई डाइवर हैं और दोनों करीब 6 महीनों से रिलेशन में थे और साथ रह रहे थे। डेली मेल से बातचीत में जेड की एक दोस्त ने कहा, ‘दोनों हमेशा साथ रहते थे। वो पूरा समय साथ गुजारते थे। उन्होंने हर समय साथ में आसमान से छलांग लगाई।’
उन्होंने कहा, ‘जेड की मौत से पहले वाली रात को बेन ने रिश्ता खत्म कर दिया था। वह अगले दिन अपने काम पर निकल गया और जेड की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।’
शुरुआत में इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन स्काई डाइविंग सेंटर स्काई हाई स्काई डाइविंग का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया काम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जांचकर्ताओं को जेड के उपकरणों में कोई परेशानी नहीं मिली है। इधर, खबर यह भी है कि पुलिस को एक नोट मिला है, जिसमें जेड ने ब्रेकअप का जिक्र किया है। उनका कहना है कि जेड ने जानबूझकर पैराशूट नहीं खोलने का फैसला किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved