
मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। किसी की शूटिंग जारी है तो कोई रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, इन सबके बीच नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) की आने वाली एक हॉरर फिल्म ‘छोरी’ (horror movie Chhorii Trailer) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज(Trailer Release) हुआ है। जिसका एक-एक सीन चौंकाने वाला है। फिल्म में नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक डरावनी डायन नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) के पीछे पड़ी नजर आ रही है।
बता दें कि ये फिल्म एक अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ‘छोरी’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मीता वशिष्ट, राजेश जैस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 26 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved