img-fluid

हॉस्पिटल का कचरा मिला लिटरबिन में, लगाया जुर्माना

August 10, 2020

इंदौर। नगर निगम ने शहर में लीटरबिन सामान्य कचरे के साथ मास्क, सेनेटाइजर की बोतल, ग्लब्स नागरिकों द्वारा डालने के लिए लगाई गई है, लेकिन इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा भी अपना कचरा डाल दिया जाता है। अभी एक निजी हॉस्पिटल आरोग्य ने अपना मेडिकल वेस्ट लीटरबिन में ही डाल दिया, जिसके चलते हॉस्पिटल प्रबंधक पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन ठोंका गया। अभी सफाई व्यवस्था का लगातार अवलोकन-निरीक्षण आयुक्त द्वारा भी किया जा रहा है और अपर आयुक्त संदीप सोनी ने भी झोन क्र. 3 मल्हार आश्रम स्कूल के पास लगे लीटरबिन के आसपास फैले कचरे के संबंध में जब जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए तो पता चला कि सड़क किनारे लगी इस लीटरबिन में मेडिकल वेस्ट भी भरा हुआ हैे, जिसके चलते दूसरा कचरा आसपास फैल गया। झोन क्र. 3 के स्वास्थ्य अधिकारी श्री जायसवाल और सीएसआई महेश सिकरवार ने लीटरबिन में पड़े मेडिकल वेस्ट की जांच की तो रसीद और पेम्प्लेट के आधार पर पता चला कि यह कचरा आरोग्य हॉस्पिटल का है, जो कि झोन क्र. 4 में आता है। लिहाजा वहां के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया को स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात गौतम भाटिया व सीएसआई श्री कमेन्द्र द्वारा अरोग्य हॉस्पिटल पहुंचकर जानकारी दी गई कि उनके हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट लिटरबीन में पाया गया। इस पर झोन 3 सीएसआई सिकरवार द्वारा मेडिकल वेस्ट लिटरबीन में डाले जाने पर अरोग्य हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना सिंह पर निगम की हेंडहेल्ड स्वीप मशीन से डेबिट कार्ड के माध्यम से रूपये 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया। व भविष्य में इस प्रकार से मेडिकल वेस्ट या अन्य वेस्ट को निर्धारित वाहनो के माध्यम से ही देने की समझाईश दी गई। विदित हो कि निगम द्वारा विगत दिनो ही एक्सिस बैंक के माध्यम से निगम को 10 हेंडहेल्ड स्वीप मशीन उपलब्ध कराई गई थी, जिसके तहत डेबिट व के्रेडिट कार्ड के माध्यम से निगम स्पॉट फाईन की कार्यवाही का यह पहला मामला है।

Share:

  • कल से 85 वार्डों में शुरू होगी एंटीबॉडी टेस्टिंग

    Mon Aug 10 , 2020
    भोपाल से आज मिलेगी टेस्टिंग किट दूसरे चरण की ट्रेनिंग भी जांच टीमों को देंगे 24 घंटे में 223 और नए मरीज मिले, 7 हजार लोगों के सैम्पल लिए जाने का लक्ष्य इंदौर। एक तरफ कोरोना की सैम्पलिंग-टेस्टिंग बढ़ा दी है, दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 24 घंटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved