img-fluid

MP के ग्वालियर में होटल की लिफ्ट 25 फीट ऊंचाई से गिरी, 5 घायलों में से 4 के पैर टूटे

June 06, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक दर्दनाक घटना हुई. यहां सिटी सेंटर इलाके में स्थित होटल रॉयल इन (Hotel Royal Inn) में एक बड़ा हादसा हुआ. होटल की लिफ्ट (Lift) अचानक 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. लिफ्ट में पांच लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से चार लोगों के पैरों में फ्रैक्चर (Four peoplefractures legs) आया है. सभी घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पैरों में प्लास्टर चढ़ाया गया है।

यह घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. हादसे के वक्त होटल में हंस एग्रो कंपनी के डीलरों का सेमिनार चल रहा था. सभी घायल लोग इसी सेमिनार में शामिल होने आए थे. लिफ्ट गिरने की घटना के बाद होटल में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. हादसे के तुरंत बाद होटल प्रबंधन के सभी जिम्मेदार लोग मौके से फरार हो गए।


25 फीट की ऊंचाई से गिरी लिफ्ट
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. होटल की लिफ्ट में तकनीकी खामी थी या लापरवाही, यह जांच के बाद साफ होगा.

होटल प्रबंधन के सभी जिम्मेदार लोग फरार
स्थानीय लोगों और मेहमानों का कहना है कि होटल में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है. इससे पहले भी यहां छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार लापरवाही भारी पड़ी।

Share:

  • पशुओं का खून बहाना कहीं से भी उचित नहीं... MP के IAS नियाज खान फिर चर्चा में, बकरीद से पहले किया पोस्ट

    Fri Jun 6 , 2025
    भोपाल। बकरीद (Bakrid) से ठीक पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के IAS अफसर नियाज खान (IAS officer Niaz Khan) का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है. उन्होंने पशुओं का खून बहाने को अनुचित करार देते हुए कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है. पर्यावरण और जीव-जंतुओं की रक्षा पर जोर देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved