
इंदौर (Indore)। हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में एक होटल संचालक (hotel operator) ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें मौत का खुद को जिम्मेदार बताया। हीरानगर थाना प्रभारी पप्पू लाल शर्मा ने बताया कि दीनदयाल नगर के रहने वाले होटल संचालक आदित्य पिता नंदकुमार शर्मा ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले होटल संचालक ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें मौत का खुद को जिम्मेदार बताया वही दीवार और एक प्लास्टिक की थैली में भी वह कुछ लिखकर गया।


प्लास्टिक की थैली में कुछ गिफ्ट थे इसके बारे में उसने स्लिप लगाकर लिखा कि उक्त गिफ्ट मेरे दोस्तों के लिए मैं लेकर आया था मेरी मौत के बाद उन्हें ये दे दिया जाए यह बात भी सामने आ रही है कि पूर्व में होटल संचालक किसी संत से जुड़े हुए थे संत ने भी ऐसे ही आत्महत्या की थी। पुलिस और fsl की टीम ने पड़ताल की है। जिसमें अभी तक के सामने आया है कि होटल संचालक डिप्रेशन में था यह डिप्रेशन क्या था इसका पता लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved