img-fluid

बेंगलुरु में नहीं मिल रहे होटल-कैब, एयरपोर्ट पर भी नहीं होगा लैंडिंग-टेकऑफ

February 04, 2025

डेस्क: देश की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में पांच दिन तक होटल, रेस्तरा और कैब मिलना मुश्किल हैं. इन सभी की बुकिंग हो चुकी है. होटल में जो कमरे बचे हैं वह दोगुना दामों में बुक किए जा रहे हैं, इनमें 5 और 3 स्टार के होटल भी शामिल हैं. ऐसे हालात यहां होने जा रहे एयर शो के कारण बने हैं. बेंगलुरु एयर शो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, शहर में ट्रैवल एजेंसियों पर लग्जरी कारों सहित सभी प्रकार की कारों की बुकिंग हो चुकी है.

येलहंका वायुसेना अड्डे पर आयोजित हो रहे एयर शो के कारण बेंगलुरू शहर और आसपास के क्षेत्रों में जहां एयर शो आयोजित किया जा रहा है, वहां किराए पर कमरे उपलब्ध नहीं हैं. अगर आपको कमरा चाहिए तो इसके लिए दोगुनी राशि चुकानी होगी. आरोप लगे हैं कि एयर शो के नाम पर दोगुनी रकम मांगी जा रही है.एयर शो के दौरान शहर में कमरों, टैक्सियों और कैब की बुकिंग में तेजी आई है. यह एयर शो 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और शहर के अधिकांश होटल और लॉज पहले ही बुक हो चुके हैं.


सूत्रों ने बताया कि एयर शो देखने के लिए विदेश से भी लोग पहुंचेंगे और ट्रैवल्स के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और बेंज समेत सभी मॉडल की कारें पहले ही बुक हो चुकी हैं. एयर शो के पांच दिनों के लिए शहर में कमरे और टैक्सी मिलना मुश्किल हैं. ऑरेंज ट्रैवल्स के मालिक प्रशांत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी और उनके दोस्तों की सभी यात्राओं के लिए कारें बुक हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अन्य राज्यों से टैक्सी बुलाकर कैब सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि हुनसेमरनहल्ली, येलहंका, देवनहल्ली और हेब्बल, जहां एयर शो हो रहा है, के आसपास के होटलों में एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है. शहर में पांच दिवसीय एयर शो को लेकर कमरे, होटल और टैक्सियां ​​पांच दिनों के लिए बुक हो चुकी हैं. इसलिए, अगर आपको कोई जरूरी काम हो तो पहले से ही कैब या कमरा बुक कर लेना बेहतर है.दूसरी ओर, एयर शो के दौरान बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन में भी व्यवधान रहेगा, जिससे हवाई यात्री प्रभावित होंगे. एयर शो के विशिष्ट घंटों के दौरान बैंगलोर हवाई अड्डे पर कोई लैंडिंग या टेकऑफ नहीं होगा.

Share:

  • SEBI का खुलासा, देश में बदल रहा निवेश का तरीका, इधर दिखी 500% की ग्रोथ

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्ली: सोना, पोस्ट ऑफिस की आरडी, बैंक में एफडी या सरकारी बॉन्ड खरीदकर सेविंग करना अब बीते दिनों की बात होने लगी है. नई पीढ़ी के निवेश करने का तरीका बदल रहा है. इस बात का खुलासा अब शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी के जनवरी 2025 के बुलेटिन में भी हुआ है. ये रिपोर्ट ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved