img-fluid

सावन से पहले ही इंदौर रीजन के होटल हुए फुल

July 15, 2025

  • एक महीने पहले से की बुकिंग, बीते साल के मुकाबले 12 फीसदी बढ़ी होटल की ऑक्यूपेंसी

इंदौर। सावन माह शुरू होते ही उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर में धार्मिक पर्यटन बढ़ा है। हर साल की भांति इस साल भी पूरे माह इन धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का आगमन होगा। पर्यटन विभाग के इंदौर रीजन के अंतर्गत आने वाले इन तीनों स्थानों के रीजन के होटल एक महीने पहले से अगले एक महीने के लिए बुक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा बुकिंग उज्जैन में हुई है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। धार्मिक लिहाज से सावन महीना खास है। इंदौर रीजन में ही धार्मिक महत्व रखने वाले तीन खास नगर उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर पड़ते हैं। सावन माह में श्रद्धालु इन तीनों स्थान पर जाते हैं।

इस पूरे सावन माह के लिए एक महीने पहले से यहां के होटल की बुकिंग हो गई है। विभाग से मिले आंकड़े बताते हैं कि उज्जैन की विभाग की तीन पुरानी और एक नई होटल की 75 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा बुकिंग शनिवार, रविवार और सोमवार की है। इसमें भी बाहरी राज्य के श्रद्धालु ज्यादा हैं। ओंकारेश्वर में 25 फीसदी तो महेश्वर में बुकिंग का आंकड़ा 30 फीसदी है। इंदौर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बीते साल के मुकाबले ये आंकड़ा करीब 12 फीसदी ज्यादा है। अगस्त के पहले सप्ताह तक के लिए बुकिंग और पूछताछ हो रही है। सबसे खास बात यह कि नई बनी सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल के लिए भी कई लोगों ने बुुकिंग करवाई है।


उज्जैन में पहुंचे 7 करोड़ 32 लाख श्रद्धालु
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते साल प्रदेश में 13 करोड़ 41 लाख पर्यटक पहुंचे, जो 2023 की तुलना में 19.6 फीसदी ज्यादा थे। धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर 10.7 करोड़ लोग पहुंचे। इनमें उज्जैन सबसे आगे रहा। यहां 7.32 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। चित्रकूट में भी 1 करोड़ से ज्यादा, मैहर में 1.33 करोड़, अमरकंटक में 40 लाख, सलकनपुर में 26 लाख और ओंकारेश्वर में 24 लाख पहुंचे। इस साल ये आंकड़ा और बढऩे की उम्मीद है।

इंदौर शहर में भी बढ़ी बुकिंग
तीनों धार्मिक नगरों तक पहुंच के लिए इंदौर शहर केंद्र-बिंदु है। ऐसे में सावन के पूरे माह के लिए उज्जैन रोड के नजदीक स्थित इंदौर की भी कई होटल में एक महीने पहले से ही बुकिंग हो गई है। बाहर से आने वालों ने दो से तीन दिन के लिए कमरे बुक कराए हैं। वे यहां से उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर की यात्रा कर अपने घर लौट रहे हैं।

Share:

  • राजा हत्याकांड के बाद बेवफा और अत्याचारी कई सोनम आईं सामने, पुरुष आत्महत्या पर उतारू

    Tue Jul 15 , 2025
    कलेक्टर, समन्वय समिति, टेली मानस से लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी बढ़ी शिकायतें, अरेंज मैरिज की जगह अंतरजातीय और प्रेम विवाह बढ़े इंदौर। साहब मुझे मेरी पत्नी (Wife) से बचाओ, झूठे प्रकरणों में फंसा कर पूरे परिवार (Family) को बर्बाद कर दिया है… इस तरह की शिकायतें (Complaints) और गुहार जहां कलेक्टर कार्यालय (Collectorate Office) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved