img-fluid

नेपाल में भूस्खलन से धंस गया मकान, बिहार के चार मजदूरों की मौत, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

May 06, 2023

किशनगंज: किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित बैरबन्ना निवासी चार युवकों की शुक्रवार को नेपाल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र फिकल में मजदूरी का काम करते थे. कार्य करने के दौरान ही पहाड़ खिसकने से चारों युवक भूस्खलन के मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नेपाल प्रशासन शवों को मलवे से निकालने में जुटी है. हालांकि, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज के तौसीब आलम, अजी मोदीन, मुजफ्फर आलम और अब्दुल आलम के रूप में हुई है. सभी की उम्र 20-25 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी भारतीय नागरिक हैं. घटना की सूचना के बाद युवकों के गांव बैरबान्ना में चीख पुकार मच गई.


जिला पुलिस कार्यालय इलम के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार बासनेत ने बताया कि स्थानीय निवासी बिनोद श्रेष्ठ की जमीन को समतल करने के दौरान मिट्टी के टीले में दब जाने के कारण यह घटना हुई. इन सभी के शवों निकालने के बाद भारत लाए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी. इस बीच दिघलबैंक के अंचलाधिकारी पीड़ित परिजनों के पास पहुंचे. अंचलाधिकारी कहा मौत विदेश में हुई है इसलिए आपदा विभाग से बात हुई है. सभी पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा.

Share:

  • दीपक जोशी ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- कोरोना में पत्नी नहीं रहीं, शिवराज ने अफसरो से कहा था जो दीपक कहे, मत सुनना

    Sat May 6 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ी हुई है। आज यानी 6 मई को पूर्व मंत्री और पूर्व सीएम के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi, son of former CM) कांग्रेस जॉइन कर ली। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में दीपक ने औपचारिक रूप से ‘हाथ’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved