img-fluid

ठगी के पैसे से इंदौर में सास के नाम से मकान तो भुसावल में लोन किया चुकता

February 08, 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) के धोखाधड़ी (Fraud) के प्रकरण में रोशन सचदेवा और हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया था। ये लोग फरार चल रहे थे। जो इंदौर में चोइथराम मंडी ( Choithram Mandi) के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से लाखों का माल भी जब्त किया है। आरोपी पहले ड्राइवर बनकर ट्रक मालिकों से संपर्क करते थे और फिर किराए पर ट्रक ले लेते थे। बाद में इस ट्रक में माल भरकर उसे माल सहित बेच देते थे। इन लोगों ने इंदौर के तेल व्यापारी से ट्रक लेकर बीस लाख का तेल बेच दिया तो छत्तीसगढ़ से ट्रक चुराकर लाखों का एल्युमिनियम बेच दिया। इसके अलावा अहमदाबाद से सरिये का ट्रक चुराकर बेचा था। तीन मामलों में ये फरार चल रहे थे। बताते है कि रोशन के खिलाफ आठ से अधिक केस दर्ज हैं। जब क्राइम ब्रांच ने ठगी के पैसे के बारे में पूछताछ की तो रोशन ने बताया कि उसने भुसावल में एक मकान खरीदा था, जिसका नौ लाख का लोन बाकी था। वह उसने इस पैसे से चुकता कर दिया, वहीं इंदौर में हवाबंगले के पास उसकी सास के नाम से एक मकान खरीदा है, जिसमें नौ लाख रुपए दिए हैं। उसकी सास जूनीइंदौर क्षेत्र में रहती है, जबकि वह भुसावल का रहने वाला है व इंदौर में किराए के मकान में रहकर फरारी काटता है।


हैदराबाद की काली उड़द बेचने के चक्कर में पकड़ाए
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी का उड़द बेचने के चक्कर में सैंपल लेकर इंदौर की मंडी में घूम रहे हैं। इस पर टीम ने उनको दबोचा तो पता चला कि हैदराबाद से इन लोगों ने एक उड़द का ट्रक उड़ाया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। ट्रक का जीपीएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया है। इस मामले में अभी केस भी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने ट्रक और उड़द जब्त कर ली है, वहीं अब पुलिस लोन की राशि और इंदौर के मकान की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि ठगी के पैसे की वसूली हो सके।

Share:

  • IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ही हिम्मत हारे कंगारू, स्मिथ ने अश्विन को बताया बेहतरीन गेंदबाज

    Wed Feb 8 , 2023
    नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है। स्मिथ ने कहा कि अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास उनसे निपटने का तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved