
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने चीन (China) के उसकी लैबों में और सतर्कता बरतने और उसके बाजारों की निगरानी करने से इनकारर करने के बाद सभी देशों से कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने की अपील (appeal to trace the source of corona virus) की है। उल्लेखनीय है कि इंसान में कोविड-19 (Covid-19) का पहला मामला चीन (China) के शहर वुहान(Wuhan) में सबसे पहले सामने आया था। दिसंबर 2019 में वुहान शहर (Wuhan City) में पहली बार कोरोना वायरस(Corona Virus) के इंसानों में संक्रमण (infection in humans) की पुष्टि हुई थी लेकिन चीन अपने यहां की लैब से कोरोना वायरस लीक होने के सिद्धांत को लगातार नकारता आ रहा है।
WHO ने इस माह चीन में जल्द से जल्द फिर से कोरोना संक्रमण के स्रोत की जांच का मुद्दा उठाया था लेकिन चीन के उप मंत्री झेंग वाइजिंग ने इस प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया। WHO के प्रवक्ता तारिक जासारेविक ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र को बताया कि यह राजनीति या दोषारोपण का विषय नहीं है। हमें मानव आबादी को बचाने के लिए इस महामारी को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है। देशों को इससे निपटने में मिलजुलकर साझेदारी के भाव से काम करना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved