मुंबई। फिल्म ‘धुरंधर’ (Maestro) में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह पहले रहमान डकैत (Ranveer Singh as Rahman) का भरोसा जीतता है, और फिर एसपी चौधरी असलम (Sanjay Dutt) के साथ मिलकर उसे मरवा देता है, ताकि खुद ल्यारी पर राज कर सके। इसके लिए वह रहमान डकैत को राजनीति में उसके उतरने के बाद एक गुप्त रास्ते से लेकर जाता है, जहां पर एसपी चौधरी असलम पहले से उसका इंतजार कर रहा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में रहमान डकैत की मौत इससे काफी अलग तरह से हुई थी?
पॉलिटिकल ट्रैप में फंसा रहमान डकैत
उन्होंने बताया, “चौधरी असलम साहब ने उसको (रहमान डकैत) फोन किया ईरान में कि पीपल्स पार्टी की अगुवाई अगर आप कहो हो तो मैं आपके सुबाई असेंबली के टिकट के लिए बातचीत करूं उनसे। उसने (रहमान डकैत) कहा करो। एसपी चौधरी ने कहा- आ जाओ कराची यू विल गेट इट। टिकट आपको मिल जाएगा। और यह एक पॉलिटिकल ट्रैप था। वो आ गया। इस तरह एसपी चौधरी ने उसे सिंधी वडेरे के डेरे पर जाकर मार दिया।” इस तरह आप समझ सकते हैं कि भले ही फिल्म में किरदारों के नाम एक जैसे रखे गए हों, लेकिन कहानी काफी हद तक बदल दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved