
डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ के पास गौरीकुंड (Gaurikund) में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया. इस घटना में पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत (Death of Passengers) हो गई है. मरने वालों में एक 23 महीने का बच्चा भी शामिल है. हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ मंदिर से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में खराब मौसम के कारण हादसा हो गया है. हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है.
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने इस घटना में मारे गए लोगों के बारे में बताया है. जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में यूपी-महाराष्ट्र और उत्तराखंड, गुजरात के यात्री सवार थे. गौरीकुंड से NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई. यही कारण है कि लोग बच नहीं पाए. हालांकि खराब मौसम बड़ी समस्या बना हुआ है. यही कारण है कि टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
रविवार सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जिसमें पायलट के अलावा पांच यात्री और एक शिशु सवार थे. घाटी में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हादसा हो गया. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. खोजबीन और राहत कार्य जारी है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद से ही हेलिकॉप्टर हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. 8 दिन पहले भी बीच सड़क पर एक हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी. इस हादसे के बाद अब सरकार ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved