img-fluid

आमिर खान अपनी फिल्मों में कैसे ला पाते हैं इतने डीप इमोशन्स?

November 26, 2025

मुंबई। बचपन में मां-बाप की दी हुई सीखें जिंदगी भर हमारे साथ रहती हैं। आमिर खान (Aamir khan) को भी उनकी मां ने बचपन में एक ऐसी ही सीख दी थी, जिसकी वजह से उनकी बनाई फिल्मों में इमोशन्स का लेवल इतना हाई रहता है कि आप उन्हें महसूस कर पाते हैं। आमिर खान (Aamir khan) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल में जब वो एक कॉम्पटिशन खेलने के बाद घर लौटे तो उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया था। आमिर खान ने बताया कि यह बात आज तक उनके जेहन में रहती है।



आमिर खान को मां से मिला यह सबक
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “टूर्नामेंट्स के दौरान वो (मां) मेरा इंतजार किया करती थीं। जब भी मैं घर लौटता तो वो पहली शख्स होती थीं जो मेरे लिए दरवाजा खोलती थीं। मैं शायद 11 या 12 साल का रहा होऊंगा। एक बार जब मैं घर लौटा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम जीते या हारे? मैंने कहा कि मैं जीत गया। वो बहुत खुश हुईं और उन्होंने मुझे गले लगाया। हम साथ में चाय पीने बैठे और जब वो चाय पी रही थीं तो वह कुछ सोच रही थीं। मुझे लगा कि वो खुद से बात कर रही हैं।”

एक पल में बदल गई थी उनकी सोच

आमिर खान ने बताया, “उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है जो लड़का आज तुमसे आज हारा होगा, वो आज जब घर पहुंचा होगा तो उसकी मां ने भी उससे यही सवाल पूछा होगा जो मैंने तुमसे पूछा। तो उस लड़के की मां को अभी बहुत बुरा लग रहा होगा। यह बात मुझे भीतर तक बहुत बुरी तरह हिला गई। अचानक वो लड़का मेरे लिए एक इंसान बन गया था जिसके लिए मुझे मानवीय संवेदनाएं महसूस हो रही थीं। अब वो मेरा खेल वाला प्रतिद्वंद्वी नहीं रहा।” आमिर खान को उनकी मां से मिली यह सीख हमेशा उनके साथ रही।

Share:

  • When Pakistan attacked the Uri Hydroelectric Plant during Operation Sindoor, CISF foiled it like this

    Wed Nov 26 , 2025
    New Delhi. Just hours after India launched Operation Sindoor against terrorists based in Pakistan, Pakistan targeted India’s Uri Hydroelectric Plant located near the Line of Control (LoC). However, the attack was foiled and no casualties were reported. The Central Industrial Security Force (CISF) announced this in a statement on Tuesday. CISF honored 19 of its […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved