img-fluid

कैटरीना कैफ का अपनी सास के साथ कैसा है रिश्ता? वायरल तस्वीर ने किया खुलासा

March 09, 2022

नई दिल्ली. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को 3 महीने हो चुके हैं. शादी के बाद आए दिन विक्की और कैटरीना अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन सबके मन में एक सवाल है कि आखिर शादी के बाद कैटरीना का उनकी सास के साथ रिश्ता कैसा है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो हाल ही में सामने आई एक तस्वीर से कैटरीना और उनकी सास के साथ कैसी बॉन्डिंग है इसका खुलासा हुआ.

बहू का लाड करते दिखीं विक्की की मां
सामने जो तस्वीर आई है उसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सासू मां के पास बैठी हुई हैं और दोनों मुस्कुरा रही हैं. कैटरीना को उनकी सास प्यार से पकड़ी हुई हैं और खूब लाड कर रही हैं. इस तस्वीर में कैटरीना के हाथ में गिफ्ट भी दिखाई दे रहा है.


दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
इस तस्वीर में कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मां को एक साथ देखकर ऐसा लग रहा है कि बहू और सास के बीच की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है. इस तस्वीर में कैटरीना लाल रंग का शरारा और कुर्ता पहने हुई हैं जबकि उनकी सासू मां नीले रंग का सूट पहनी हैं.



विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी शक्ति और मेरी दुनिया.’ दरअसल, ये तस्वीर विक्की कौशल ने महिला दिवस के मौके पर शेयर की है जिसमें वो अपनी लाइफ की दो महत्वपूर्ण महिलाओं को सलाम कर रहे हैं.

9 दिसंबर को की थी शादी
कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के सेलेब्स और इन दोनों के कुछ परिवार वाले शामिल हुए थे. इस शादी को शाही बनाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए थे.

Share:

  • मलाइका ने सोशल मीडिया पर शेयर की नई तस्वीर, फैंस का ध्यान खींच रहा कैप्शन

    Wed Mar 9 , 2022
    नई दिल्ली. बला की खूबसूरत मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद छोटे कपड़े पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ मलाइका ने जो कैप्शन लिखा है वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. सफेद रंग की ड्रेस पहने आईं नजर इस तस्वीर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved