img-fluid

एअर इंडिया में कितनी कमियां… DGCA की रिपोर्ट से सामने आईं 100 से ज्यादा खामियां

July 30, 2025

नई दिल्ली: भारत में विमानों की सुरक्षा (Safety Aircraft) की देखरेख करने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने हाल ही में टाटा समूह (Tata Group) की एयरलाइन एअर इंडिया (Airline Air India) का ऑडिट किया है. इस ऑडिट में DGCA को 100 से ज्यादा खामियां मिली हैं. इनमें पायलटों (Pilots) और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के साथ-साथ कई गड़बड़ियां सामने आई हैं.

DGCA के ऑडिट के अनुसार 100 गडबड़ियों में 7 तो केवल ‘लेवल-1’ की हैं. ये सबसे ज्यादा गंभीर सुरक्षा जोखिम हैं एयरलाइन को 30 जुलाई तक उन्हें ठीक करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके अलावा बाकी बची हुई खामियों को ठीक करने के लिए अगस्त तक का समय दिया गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बार फिर यात्रियों की चिंता बढ़ गई है.


DGCA के इस ऑडिट को एअर इंडिया ने भी स्वीकार किया है. इसको लेकर एअर इंडिया की तरफ से कहा गया कि वे तय में अपना जवाब DGCA को देंगे. यह ऑडिट 1 से 4 जुलाई के बीच गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्यालय पर किया गया था. ऑडिट के समय DGCA ने एयरलाइंस को फ्लाइट शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग सहित ऑपरेशनल प्रोसेस की जांच की थी. इसी जांच में इन खामियों को पता चला है.

DGCA की तरफ से किए गए ऑडिट को लेकर एअर इंडिया ने भी अपना बयान जारी किया है. एअर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि हम इस तरह के ऑडिस से अन्य एयरलाइंस की तरह ही गुजरते हैं. ऐसा करने के पीछे की वजह है कि हम अपनी सुविधाओं और प्रक्रियाओं को और बेहतर कर सकें. जुलाई में हुई इस ऑडिट में हमने पूरी पारदर्शिता बरती है. इसके साथ ही एयरलाइन ने सभी खामियों को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है. नियामक ने इससे पहले 21 जून को एयर इंडिया को गंभीर उल्लंघनों के लिए तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया था.

Share:

  • पहलगाम हमला बिना लश्कर की मदद के संभव नहीं, UNSC रिपोर्ट से पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र (UNSC) की ताजा रिपोर्ट में पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निगरानी टीम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved