
नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian Goverment) सुरक्षा को मजबूत करने और घुसपैठ (Intrusion) को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (International Borders) पर बाड़बंदी को करने का काम तेजी से कर रही है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ अपनी सीमा के 93 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से पर बाड़ लगा दी है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद के निचले सदन में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह बांग्लादेश के साथ सीमा के लगभग 79 प्रतिशत हिस्से पर बाड़ लगाई जा चुकी है।
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई 2289.66 किलोमीटर है। इसमें से 2135.136 किलोमीटर पर बाड़ पूरी हो चुकी है, जो कुल सीमा का 93.25 प्रतिशत है। बाकी 154.524 किलोमीटर, यानी 6.75 प्रतिशत हिस्सा अभी बिना बाड़ के है। इसी तरह, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई 4,096.70 किलोमीटर है और इसमें से 3239.92 किलोमीटर पर बाड़ लगाई जा चुकी है, जो कुल सीमा का 79.08 प्रतिशत है। यानी कि बांग्लादेश बॉर्डर पर बाकी 856.778 किलोमीटर, यानी 20.92 प्रतिशत हिस्सा अभी बिना बाड़ का है।
भारत-म्यांमार सीमा पर भी बाड़बंदी का काम चल रहा है। इस सीमा की कुल लंबाई 1643 किलोमीटर है और अब तक 9.214 किलोमीटर पर बाड़ लगाई जा चुकी है। सरकार ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाना घुसपैठ को रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह जानकारी मंत्री नित्यानंद राय ने तृणमूल कांग्रेस के 2 सांसदों जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया और शर्मिला सरकार के सवाल के जवाब में दी। सांसदों ने पूछा था कि कितनी सीमा (किलोमीटर में और प्रतिशत में) अभी बिना बाड़ की है।
बता दें कि भारत की कुल जमीनी सीमा 15106.7 किलोमीटर लंबी है और तट रेखा 7516.6 किलोमीटर है, जिसमें द्वीप क्षेत्र भी शामिल हैं। भारत 7 पड़ोसी देशों के साथ अपनी जमीनी सीमाएं साझा करता है। पश्चिम में पाकिस्तान के साथ लंबी सीमा है, जो जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से गुजरती है। इसमें जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा भी शामिल है। उत्तर और उत्तर-पूर्व में चीन के साथ भी काफी लंबी सीमा है, जो लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से गुजरती है। इसे वास्तविक नियंत्रण रेखा कहा जाता है।
भारत नेपाल के साथ ओपन बॉर्डर शेयर करता है, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से गुजरती है। पूर्व में भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ सीमाएं हैं। भूटान के साथ लगा बॉर्डर सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश से गुजरता है। बांग्लादेश के साथ भारत की सबसे लंबा लैंड बॉर्डर है, जो पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम को छूती है। म्यांमार पूर्व में है और अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के साथ सीमा साझा करता है। उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान के साथ छोटी सीमा है, जो वाखान कॉरिडोर क्षेत्र से गुजरती है। समुद्री सीमा की बात करें तो श्रीलंका के साथ पाल्क स्ट्रेट से अलग सीमा है और अरब सागर में दक्षिण-पश्चिम में मालदीव के साथ समुद्री सीमा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved