img-fluid

कितने में लगेगी Covishield की बूस्टर डोज? अदार पूनावाला ने बताया

April 08, 2022


नई दिल्ली। रविवार से कोरोना की बूस्टर डोज देश के सभी निजी अस्पतालों में लगने लगेगी। सरकार के इस ऐलान के साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाल ने कोविशील्ड के बूस्टर डोज की कीमत का खुलासा किया है।

शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि कोविशील्ड वैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपए प्लस टैक्स होगी। हालांकि अभी कोवैक्सीन की बूस्टर डोज की कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE की भारत में दस्तक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है। शुक्रवार को सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया। कहा कि रविवार से सभी वयस्क (18 साल या उससे ऊपर) निजी अस्पतालों में प्रीकॉशन डोज ले सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि फिलहाल सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी इन केंद्रों पर दी जा रही है।

Share:

  • शिवपाल यादव दोहराएंगे मुलायम वाला इतिहास? BJP को अखिलेश के बड़े नुकसान की उम्मीद

    Fri Apr 8 , 2022
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार अपने कामकाज में जुट चुकी है तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) अंदरुनी कलह से जूझ रही है। अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) प्रमुख के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved