img-fluid

इंदौर में विमानों की लैंडिंग कितनी सुरक्षित, जांच लिए दिल्ली से आया विमान

June 05, 2025

  • इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम सहित एटीसी के सिस्टम की जांच

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग कितनी सुरक्षित है इसकी जांच के लिए कल एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की फ्लाइट इंस्पेक्शन यूनिट (एफआईयू) की टीम विशेष विमान से इंदौर पहुंची। टीम ने यहां विमान की लैंडिंग करवाते हुए सभी जरुरी जांचें की। जांच में टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर सभी सिस्टम को सही पाया। एयरपोर्ट पर विमानों के उतरने के समय इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम पायलट की मदद करता है। इसमें रनवे पर लगे सेंसर्स डेटा लेकर एटीसी के माध्यम से विमान को भेजते हैं, जिसकी सहायता से पायलट विमान को सही स्थान पर सुरक्षित रुप से उतार पाते हैं। इस सिस्टम की हर 6 माह में एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा जांच की जाती है।


इसे फ्लाइट कैलिब्रेशन कहा जाता है। इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी के पास विशेष विमान और एक्सपर्ट की टीम है जिसे फ्लाइट इंस्पेक्शन यूनिट कहा जाता है। कल यह टीम विशेष विमान के साथ इंदौर पहुंची। इंदौर में विमान को उतारने के दौरान सभी जरुरी जानकारियों और डेटा का परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। इसके बाद टीम इंदौर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

Share:

  • छोटा बांगड़दा के तालाब को खूबसूरत बनाने की तैयारी

    Thu Jun 5 , 2025
    कंपनियों के फंड से संवारे शहर के 6 तालाब बारिश के दौरान पांच हेक्टेयर क्षेत्र में फैलाएंगे हरियाली इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के कई तालाबों को कंपनियों के फंड से संवारने का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। अब तक 6 तालाब सीएसआर के तहत संवारे गए हैं और फिलहाल छोटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved