
उज्जैन। नया कलेक्ट्रेट भवन 5 साल में बनकर तो तैयार हो गया है लेकिन इसका शुभारंभ बिना फर्नीचर कैसे होगा, क्योंकि फर्नीचर का मामला फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट में उलझा पड़ा है। कोठी पैलेस के पास नया कलेक्ट्रेट भवन निर्मित हो चुका है। 4 मंजिला इस भवन में संभागायुक्त से लेकर एसडीएम तक के कक्ष बने हुए हैं। यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब चुनिंदा काम यहाँ बचे हैं लेकिन फर्नीचर यहाँ अब तक नहीं लग पाया है, क्योंकि इस मामले में लघु उद्योग निगम और निजी फर्नीचर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने याचिका लगा रखी है।
खाचरौद में 300 बोरी गेहूँ पकड़ा
उज्जैन। खाचरौद पुलिस ने आज सुबह कंट्रोल के गेहूँ का गुजरात भेजते समय पकड़ा। जानकारी के अनुसार खाचरौद के गेहूँ व्यापारी अनिल बम द्वारा ट्रक में 300 बोरी कंट्रोल कागेहूं लादकर गुजरात पहुँचाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गेहूँ सहित उक्त ट्रक को जब्त कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved