
नई दिल्ली। टेलीविजन एक्टर दीपेश भन (Television actor Dipesh Bhan) यानि के भाबीजी घर पर हैं के मलखान के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान ने आखिरी सांस ली. उनके जाने से पत्नी और साल भर के बच्चे के साथ पूरे परिवार का काफी बुरा हाल है. इसी बीच शो में दीपेश के साथ नजर आने वाले अभिनेता आसिफ शेख (actor asif sheikh) ने एक्टर के निधन के बारे में बताया.
क्रिकेट खेलते हुए हुई ऐसी हालत
आसिफ के मुताबिक दिवंगत अभिनेता सुबह 7 बजे जिम गए थे. जिस से लौटने के बाद उन्होंने बिल्डिंग के कम्पाउंड में क्रिकेट भी खेला. एक ओवर खेलने के बाद जैसे ही दीपेश बॉल उठाने के लिए झुके वह थोड़ा लड़खड़ाए और गिर गए. इसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. आनन-फानन में उन्हें घर के पास ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आसिफ ने कहा कि भान की आंखों से खून निकल रहा था, जो यह ब्रेन हेमरेज की ओर एक इशारा कर रहा था. डॉक्टर्स ने भी इसे ब्रेन हेमरेज बताया.
ब्लड प्रेशर की दिक्कतें
आसिफ ने यह भी बताया कि भान को ब्लड प्रेशर(blood pressure) की दिक्कतें थीं. लेकिन कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपना चेकअप कराया था, जिसमें सबकुछ ठीक था. उन्होंने कहा कि भान काफी हाइपर एक्टिव लड़का था और वह सेट पर हमेशा ही रील्स बनाता रहता था. मैं नहीं जानता कि अब हम काम कैसे करेंगे. हम सभी के लिए यह काफी मुश्किल घड़ी है. बता दें कि ने तीन साल पहले ही शादी रचाई थी. इस शादी से इनका एक बेटा भी है, जो डेढ़ साल का है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved